इलेक्टोरल बॉन्ड: कभी जेटली ने झूठ बोला अब पियूष गोयल झूठ बोल रहे हैं

वित्त मंत्रालय से मिली आरटीआई सूचना बताती है कि किसी भी चंददाता ने बेनाम रहने की बात या मांग सरकार से कभी नहीं की.

WrittenBy:नितिन सेठी
Date:
Article image

जब तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2017 में इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए गुप्त चंदे की योजना से पर्दा उठाया था तब उन्होंने दावा किया था, “दानदाताओं ने चेक या अन्य पारदर्शी तरीकों से चंदा देने में अनिच्छा जताई है. इससे उनकी पहचान जाहिर हो जाएगी और उनके ऊपर नकारात्मक दबाव बढ़ेगा.’’

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों द्वारा बार-बार उन बेनाम दाताओं का नाम छुपाने के तर्क को जायज ठहराया गया है. गुरुवार 21 नवंबर 2019 को मोदी सरकार के वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने हमारे इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़े खोजी रिपोर्ट के संबंध में बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में दोहराई.

पियूष गोयल के प्रेस कांफ्रेंस के तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया, ‘‘दानदाता राजनीतिक प्रतिशोध के डर से राजनीतिक दलों को दिए गए चंदे की जानकारी उजागर करने के खिलाफ हैं.’’

जेटली के भाषण के तीन साल बाद जब बेनाम दानदाताओं द्वारा राजनीतिक दलों को 6,108.47 करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बांड दिए जा चुके हैं, तब जाकर वित्त मंत्रालय ने स्वीकार किया है कि किसी भी दानदाता ने कभी भी राजनीतिक फंडिग के लिए सरकार से अपारदर्शी प्रणाली लाने की मांग नहीं की थी. यानि जेटली और गोयल सही तस्वीर सामने नहीं रख रहे थे.

आरटीआई कार्यकर्ता  वेंकटेश नाइक द्वारा सूचना के अधिकार के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में वित्त मंत्रालय ने बताया, “राजनीतिक चंदा देने वाले किसी भी दानदाता ने अपनी पहचान छुपाने के लिए ना तो कोई पत्र लिखा, ना कोई आग्रह किया, ना ही कुछ कहा था.’’

यह ध्यान देने की बात है कि मंत्रालय ने ये जानकारी खुद नहीं दी, बल्कि उसे  आरटीआई के जवाब में यह बताने के लिए मजबूर होना पड़ा. नाइक ने जुलाई 2017 में आरटीआई आवेदन दायर किया. कानून के तहत मंत्रालय को 30 दिनों में आरटीआई का जवाब देना होता है. लेकिन  नाइक के इस आवेदन पर पहले महीने एकदम चुप्पी साध ली गई. नाइक ने जब दोबारा अपील की तो वित्त मंत्रालय ने जवाब न देने के लिए एक अलग तरीका अपनाया. उनके आवेदन को पांच महीने तक इस विभाग से विभाग तक घुमाते रहे.

अंततः जनवरी 2018 में नाइक ने केंद्रीय सूचना आयुक्त से संपर्क किया, जिसने वित्त मंत्रालय को जवाब देने का निर्देश दिया. आखिरकार एक साल और दस महीने के बाद नाइक को अपने सवाल का जवाब मिल गया. इसके अनुसार किसी ने भी पार्टियों को दान देने के लिए बेनाम रहने के लिए सरकार से संपर्क नहीं किया था. यानी तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में चुनावी बांड को जायज ठहराने के लिए एक और झूठ बोला था.
imageby :
imageby :

अगर नाइक द्वारा दायर आरटीआई के जवाब ने साबित किया कि नरेंद्र मोदी की सरकार को चुनावी बांड के लिए किसी ने औपचारिक आग्रह नहीं किया था तो कमोडोर लोकेश बत्रा (सेवानिवृत्त) को आरटीआई से मिले इलेक्टोरल बॉन्ड संबंधित दस्तावेजों से पता चलता है कि किसी बेनाम व्यक्ति ने अनौपचारिक रूप से इस सादे कागज पर इसकी संकल्पना लिख दी थी.

उस नोट के बारे में हमने अपनी पहली किस्त में विस्तार से बताया है कि किस तरह से सादे कागज पर लिखा एक गोपनीय नोट हमें मिला जिस पर कोई तारीख, लेटरहेड, हस्ताक्षर और मुहर नहीं था.

 “सरकारी रिकॉर्ड में अधिकारियों द्वारा इस तरह के गैर हस्ताक्षरित दस्तावेज रखने की इजाजत नहीं है,” वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने अपना नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया. “संभव है कि किसी ने गुप्त चंदे का सुझाव दिया हो या लिखकर भेज दिया हो. वित्त मंत्रालय ने इस बाबत सभी विभागों से मशविरा नहीं लिया, मसलन राजस्व विभाग. राजस्व विभाग ने यह प्रक्रिया शुरू कर दी. सैद्धांतिक स्तर पर बॉन्ड के निर्णय से जुड़े सभी दस्तावेज शायद अभी भी उपलब्ध नहीं हैं,” उन्होंने कहा.

बत्रा के मुताबिक उन्होंने जो विस्फोटक खुलासे किए हैं वह सूचना अधिकार के कानून की ताकत का सबूत हैं. एक ऐसा कानून जिसे मोदी सरकार लगातार कमजोर करने पर आमादा है.

“यह चिंता में डालने वाली बात है कि एक ओर बीजेपी दावा कर रही थी कि वह इलेक्टोरल बॉन्ड को चुनावी फंडिग में पारदर्शिता लाने के लिए लागू कर रही है दूसरी तरफ वह अन्य पार्टियों के साथ मिलकर 2013 में मुख्य सूचना आयुक्त के 2013 के आदेश को मानने से इनकार कर रही थी,” बत्रा कहते हैं.

 2013 का आदेश राजनीतिक दलों को सूचना के कानून के दायरे में लाने की बात करता था जिससे राजनीतिक फंडिंग में पारदर्शिता सुनिश्चित होती. बत्रा कहते हैं, “इसलिए मेरे लिए राजनीतिक फंडिंग में पारदर्शिता के लिए वित्त मंत्रालय के प्रस्ताव के सभी तथ्यों को जानना जरूरी था.”

बत्रा के आरटीआई दस्तावेजों से यह बात सामने आई कि रिजर्व बैंक, चुनाव आयोग और अन्य राजनीतिक दलों ने इस बॉन्ड का कड़ा विरोध किया था. इससे यह भी पता चला कि किस तरह से मोदी सरकार के मंत्रियों ने संसद के सामने झूठ बोला. कैसे प्रधानमंत्री कार्यालय ने वित्त मंत्रालय के नियमों को तोड़ा-मरोड़ा और बॉन्ड की विशेष बिक्री की, साथ ही एक्सपायर हो चुके बॉन्ड को भी भुनाया गया.

इन खुलासों ने सवालों की एक नई इमारत खड़ी कर दी.

“वित्त मंत्रालय के किस विभाग ने इलेक्टोरल बॉन्ड को सैद्धांतिक रूप से तैयार किया और क्यों?”

क्या कानून मंत्रालय से इस बाबत सलाह ली गई, क्योंकि इलेक्टोरल बॉन्ड को लागू करने की प्रक्रिया में तमाम पुराने कानूनों में संशोधन किया गया?

आखिर क्यों चुनाव आय़ोग ने बॉन्ड को लेकर अपनी आपत्तियों को सरकार के साथ आगे नहीं बढ़ाया जबकि सरकार ने साल भर बाद तक उन आपत्तियों का कोई जवाब नहीं दिया था?

या फिर सरकार ने आय़ोग की उन आपत्तियों वाले पत्र को ठंडे बस्ते में डाला ही क्यों?

जिस कानून ने इन खुलासों को संभव किया वह अभी खतरे में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने आरटीआई एक्ट के प्रावधानों को कमजोर कर दिया है. लिहाजा ऊपर आए सवालों के जवाब पाना अब और मुश्किल होगा.

(इस रिपोर्ट का अंग्रेजी संस्करण आप हफिंगटन पोस्ट इंडिया पर पढ़ सकते हैं)

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like