पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष से न्यूज़लॉन्ड्री की खास बातचीत.
पश्चिम बंगाल में चुनाव कवर करने पहुंची न्यूज़लॉन्ड्री की टीम ने कोलकाता में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ एक खास बातचीत की है. इस बातचीत के दौरान दिलीप घोष से उन तमाम मसलों पर सवाल जवाब हुए जो हाल के दिनों में चर्चा में रहे. मनीषा पांडे और मेघनाथ एस ने उनसे पूछा कि बीजेपी जिन लोगों के खिलाफ बंगाल में लड़ रही थी अब चुनाव में उन्हीं लोगों के लिए प्रचार कर रही है? यह सवाल उन लोगों के बारे में था जो हाल ही में ममता बनर्जी की टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं और बीजेपी ने उन्हें टिकट भी दिया है. ऐसे करीब 36 उम्मीदवार हैं.
मुख्यमंत्री पद को लेकर हमने पूछा कि अगर बंगाल में भाजपा की जीत होती है तो मुख्यमंत्री दिलीप घोष होंगे या टीएमसी से आए शुभेंदु अधिकारी? इसी तरह दिलीप घोष ने बंगाली हिंदुत्व, गौमूत्र में सोना जैसे बयानों पर भी अपना नजरिया साफ किया. एक सवाल के जवाब में दिलीप घोष ने कहा, “टीएमसी वाले बीजेपी में आकर सीधे हो जाएंगे.”
मनीषा पांडे और मेघनाथ एस के साथ दिलीप घोष का पूरा इंटरव्यू यहां देखें.