Newslaundry Hindi
जेएनयू हिंसा: नौ महीने बाद कहां पहुंची जांच
“बहुत ही मायूसी है. जिस तरह से इस घटना से यूनिवर्सिटी का डेमोक्रेटिक स्पेस गिरा था, उसे यूनिवर्सिटी और प्रशासन ने वापस सही करने की कोशिश नहीं की. और फिलहाल तो हमें कोई उम्मीद भी नजर नहीं आ रही क्योंकि बिना इनकी मिलीभगत के यूनिवर्सिटी में इतना कुछ होना संभव नहीं हैं. नौ महीने में 0.9 प्रतिशत भी केस आगे नहीं बढ़ा है.”
जवाहर लाल नेहरू यानी जेएनयू के छात्रसंघ महासचिव सतीश चंद्र यादव ने कैम्पस में पांच जनवरी को हुई हिंसा के बाद केस की स्थिति के बारे में पूछने पर निराशा से ये बातें कहीं. सतीश उस दिन जेएनयू में टी-पॉइंट पर थे जब ये घटना हुई. पीएचडी कर रहे सतीश ने कहा, “हम तो अब तक इंतजार कर रहे हैं कि पुलिस की उस मामले में कोई कार्यवाही दिखे या हम लोगों को पता चले कि इस मामले में ये हुआ है. जहां तक मेरी जानकारी है, अभी तक एक भी चार्जशीट इस मामले में नहीं हुई है.”
सतीश चंद्र ने बताया कि यूनियन की तरफ से जनवरी से ही लगातार इस केस के बारे में कार्यवाही की डिमांड की जा रही है कई बार प्रदर्शन कर एडमिनिस्ट्रेशन पर दबाव बनाने की कोशिश भी की गई लेकिन अभी तक न तो कुछ हुआ और प्रसाशन की तरफ से कोई उचित कार्यवाही का आश्वासन भी नहीं दिया गया है. और न ही हमें इस केस के बारे में कोई जानकारी दी जा रही है.
“इसमें साफ तौर पर जेएनयू के एबीवीपी छात्र और वो फैकल्टी जो आरएसएस से संबंधित है शामिल थे. एक जो व्हाटसएप चैट वायरल हुआ था, उसमें बहुत से पदाधिकारी भी शामिल थे. और आज भी वह लोग कैम्पस में न सिर्फ आराम से हैं, बल्कि लड़ाई-झगड़ा भी कर रहे हैं. अगर यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन इस पर कुछ करता, या पुलिस पर दवाब बनाता तो कुछ होता.
लेकिन अभी तो वो भी इन्हीं के पक्ष में खड़ा हुआ है, और उनमें किसी पर भी कार्यवाही होती हुई नहीं दिख रही है. सतीश ने कहा "दरअसल दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के परिसर में रविवार पांच जनवरी की शाम कुछ नकाबपोश हमलावरों ने 30 से ज्यादा छात्रों और अध्यापकों को घायल कर परिसर में तोड़-फोड़ की थी. घायल हुए छात्रों ने इस हिंसा में एबीवीपी और विश्वविद्यालय प्रशासन की मिलीभगत का आरोप भी लगाया था. न्यूजलॉन्ड्री में तब छपी एक रिपोर्ट में भी छात्रों ने दावा किया था कि इस हिंसा में एबीवीपी के लोग शामिल थे.
हालांकि एबीवीपी ने इन आरोपों का खंडन किया था और इस हमले के लिए वामपंथी छात्र संगठनों को जिम्मेदार ठहराया था. इस घटना की खबर आने के बाद पूरे देश में अलग अलग जगहों पर छात्रों ने प्रदर्शन भी किया था. जेएनयू से पीएचडी कर रहीं अपेक्षा भी उस हिंसा का शिकार होने वालों में से हैं, उनके हाथ में फैक्चर हो गया था. उन्होंने हमें बताया, “हम सबने वसंत कुंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
लेकिन अभी तक उन्होंने ये शिकायत एफआईआर में भी कन्वर्ट नहीं की है. उसी समय एक पुलिस की स्पेशल टीम जेएनयू जरूर आई थी जिसने दोबारा से शिकायत सुनी. लेकिन उसके बाद से कुछ नहीं हुआ. अपेक्षा के मुताबिक उन्होंने वीडियो सबूत भी दिए थे, जिसमें जेएनयू एबीवीपी के शिवम चौरसिया सहित और लोग शामिल थे. लेकिन फिर लॉकडाउन हो गया और पुलिस ने भी अभी तक हमसे कोई सम्पर्क नहीं किया है. पुलिस तो छोड़िए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से भी कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई और न ही कोई कार्यवाही हुई. "हमें कोई उम्मीद भी नहीं है क्योंकि जो प्रॉक्टर हैं धनंजय सिंह, उनका खुद का नाम व्हाटसएप चैट में था जो तब वायरल हुई थी. अब जो खुद अटैक की प्लानिंग में थे तो उनसे आप क्या उम्मीद करोगे,” अपेक्षा ने कहा.
अपेक्षा बताती हैं, “फीस बढ़ोतरी के कारण वहां कई दिन से प्रदर्शन चल रहे थे. तो चार जनवरी को भी वहां हिंसा हुई और मैं तभी घायल हो गई थी और एम्स ट्रॉमा सेंटर में थी. फिर पांच को टीचर्स ने प्रोटेस्ट बुलाया था उसी समय बाहर से गुंडे आ गए और हिंसा की." इस घटना के बाद कुछ मीडिया रिपोर्टस में भी दावा किया गया था कि चीफ प्रॉक्टर और एबीवीपी के पदाधिकारी तीन ऐसे वाट्सएप ग्रुप का हिस्सा थे जिनमें बीते रविवार को हिंसा की धमकी देते मैसेज चल रहे थे. ये व्हाटसएप चैट भी काफी वायरल हुई थी.
ज्योति प्रियदर्शिनी से हमारी मुलाकात जेएनयू के गेट पर हुई. उस घटना को याद करते हुए ज्योति सिहर जाती हैं. ज्योति ने कहा, “बहुत डरावनी थी वह घटना. शाम का वक्त था जब वह हिंसक भीड़ साबरमती हॉस्टल में घुसी. उनके पास पत्थर, हॉकी, डंडे आदि थे. जैसे ही वो आए हमने वीमन हॉस्टल गेट पर ह्यूमन चैन बना ली. उन्होंने हमें काफी डराया लेकिन हमने उन्हें अंदर घुसने नहीं दिया. इस बीच एक पत्थर मुझे भी आकर लगा.” ज्योति ने बताया, “हमने इसकी शिकायत दर्ज की, लेकिन उसके बाद अभी तक कुछ नहीं हुआ है. इसके बाद बहुत से छात्रों ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को इस बारे में मेल भी किया था. वहां से जवाब आया कि इस मामले को आगे भेज दिया गया है. बाकि कुछ होता तो दिख नहीं रहा.”
उस शाम सूर्यप्रकाश साबरमती हॉस्टल के अपने कमरे में पढ़ाई कर रहे थे. पीएचडी के साथ यूपीएससी की तैयारी कर रहे विजुअली चैलेंज्ड् सूर्यप्रकाश पर भी गुंडों ने कोई रहम नहीं किया था. लॉकडाउन के कारण अपने घर जा चुके सूर्य ने केस के बारे में पूछने पर कहा, “कुछ नहीं हुआ सर... कुछ भी नहीं हुआ, जिसको कहा जाए... Nothing. हमने जब उस शाम भी पुलिस को कॉल किया था तो वह कह रही थी कि तुम लोग पिट लो, बदमाशियां बढ़ गई हैं, फिर हम आएंगे. ये ऑन रिकॉर्ड है. मैं लगातार 10 दिन थाने गया था. लेकिन कोई रेस्पॉन्स नहीं आया.”
वो आगे बताते हैं, “जबकि मैं तो एक कॉमन छात्र हूं, लेफ्ट-राइट किसी के साथ नहीं. मुझे मारने के साथ मेरे सारे कमरे को तहस-नहस कर दिया. दारू की महक भी उनके मुंह से आ रही थी. और जब ये आए तो हॉस्टल की लाइट भी काट दी गई थी. इससे पूरे जेएनयू की दुनिया भर में बदनामी हुई.” वो कहते हैं, "इस घटना में जेएनयू की प्रोफेसर सुचारिता सेन भी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. इस केस में प्रशासन के ढीले-ढाले रवैये को लेकर प्रोफेसर सुचारिता ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर की, कि इस केस में चार्जशीट दाखिल की जाए और इस केस में तेजी लाई जाए. लेकिन कोर्ट ने इस केस को कोविड के कारण टाल दिया."
प्रोफेसर सुचारिता ने हमें बताया, “अभी तो कुछ नहीं हुआ, जो सेपरेट एफआईआर फाइल करनी थी वह भी अभी तक नहीं हुई है. सिर्फ एक एफआईआर पूरी घटना पर हुई है. हां हिंसा की जगह फोकस उस बात पर हो रहा है कि वो सर्वर रूम में शट-डाउन किसने किया और कैसे हुआ. मतलब सब कुछ उल्टा हो रहा है. आजकल तो वैसे भी पीड़ित को ही आरोपी बनाने का ट्रेंड चल रहा है. और जो साफ लोग हिंसा करते दिख रहे थे, फोटो-वीडियो वायरल हुए थे, उनका तो कुछ नहीं हुआ. जबकि एक तरफ पुलिस खड़ी थी और दूसरी तरफ गुंडे. मेरे पास भी पुलिस दो महीने बाद आई थी पूछताछ करने. जो मैंने कोर्ट में केस डाला उसमें दो बार तारीख लगी. एक बार तो जज एबसेंट थे और दूसरी बार भी कुछ नहीं हो पाया.”
यूनिवर्सिटी प्रशासन के रवैये पर प्रोफेसर सुचारिता कहती हैं, “हम हर साल करोड़ों रुपए सुरक्षा पर खर्च करते हैं. तो ये तो संभव ही नहीं था कि इतने गुंडे आ जाएं और फिर वो चले भी जाएं. अब वही इनमें शामिल थे तो उनसे न्याय की उम्मीद करना तो मुश्किल है ना! और बाकि कुछ नहीं है.”
हमने एबीवीपी के जयंत कुमार को फोन कर इस बारे में जानने की कोशिश की लेकिन उन्होंने हमारा फोन रिसीव नहीं किया.
जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन भी इस मुद्दे पर काफी मुखर रहा है और उसने भी इस मामले में त्वरित जांच के लिए दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन भी किया था. जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. डीके लोबियाल ने छूटते ही हमसे कहा, “दिल्ली पुलिस कुछ कर ही नहीं रही. बस तभी जब एसआईटी की टीम जेएनयू में बैठी थी तभी बुलाया था, कुछ पूछताछ लोगों से की. फिर लॉकडाउन हो गया, उसके बाद कुछ हुआ नहीं. बाकि यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस पर हमें कोई भरोसा है नहीं, क्योंकि अगर ये मिले हुए नहीं होते तो गुंडे अंदर आ ही नहीं सकते थे.”
यूनिवर्सिटी प्रशासन पर उठ रहे सवालों पर प्रतिक्रिया लेने के लिए हमने जेएनयू के चीफ प्रॉक्टर धनंजय सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि ये मेरे ऑफिस के बाहर की बात है उसके लिए एक स्पेशल कमेटी बनाई गई थी तो मैं इस बारे में कोई ऑफिशियल कोट नहीं दे सकता, क्योंकि ये मेरे अंडर नहीं आता है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में घटना के पांच दिन बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी थी कि इस हिंसा में शामिल नौ आरोपी छात्रों की पहचान कर ली है. इस बारे में और जानने के लिए जब हम वसंत कुंज थाने में पहुंचे तो एसएचओ इंस्पेक्टर राजकुमार फील्ड में गए हुए थे. बाद में फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं तो अभी पांच दिन पहले ही यहां आया हूं. मुझे इस केस की कोई जानकारी नहीं है.
इस पर हमने दिल्ली पुलिस के पीआरओ डीसीपी डॉ. ईश सिंहल से बात की तो उन्होंने कहा कि इस केस को डीसीपी साउथ-वेस्ट देख रहे हैं आप उनसे बात कीजिए. इस पर हमने डीसीपी साउथ-वेस्ट देवेंद्र आर्या को फोन किया लेकिन उन्होंने भी हमारा फोन रिसीव नहीं किया. हमने कुछ सवाल डीसीपी देवेंद्र को मैसेज किया है. लेकिन हमारी स्टोरी पब्लिश होने तक उनका कोई जवाब नहीं आया है. अगर उनकी तरफ से कोई जवाब आता है तो स्टोरी को अपडेट कर दिया जाएगा.
Also Read
-
BJP faces defeat in Jharkhand: Five key factors behind their setback
-
Newsance 275: Maha-mess in Maharashtra, breathing in Delhi is injurious to health
-
Decoding Maharashtra and Jharkhand assembly polls results
-
Pixel 9 Pro XL Review: If it ain’t broke, why fix it?
-
How Ajit Pawar became the comeback king of Maharashtra