Some of the elements in this story are not compatible with AMP. To view the complete story, please click here
Report

विवादों में उत्तम नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के भोपाल में चार इमली स्थित सरकारी बंगले पर हर रोज़ सुबह दस बजने के पहले ही पत्रकारों का तांता लगना शुरू हो जाता है. देश से लेकर प्रदेश तक के तमाम मुद्दों पर मिश्रा हर रोज़, बेनागा प्रेस कॉन्फ्रेस करके बयान जारी करते हैं. चाहे मुद्दा उनसे जुड़ा हो या न हो, वो बयान देना लाज़िमी समझते हैं. मीडिया इसी मसाले की उम्मीद में हर दिन उनके घर सबेरे-सबेरे पहुंच जाता है.

हाल के कुछ महीनों में मिश्रा अपने विवादित, धमकी भरे, कट्टरपंथी बयानों के चलते लगातार सुर्ख़ियों में रहे हैं. इंदौर में एक चूड़ीवाले के साथ हिंदू संगठनों की मारपीट हो, उसे जेल भेजना हो, फैशन डिजाइनर सब्यसाची के मंगलसूत्र का विज्ञापन हो, डाबर का करवाचौथ वाला विज्ञापन हो या फिर पुलिस दस्तावेज़ों में से उर्दू के शब्दों को हटाने की बात हो, मिश्रा हर रोज एक नए मुद्दे पर कथित रूप से आहत होकर समाज की भावना का मान रखने के लिए बयान जारी करते हैं.

जून 2017 में मध्य प्रदेश में 33 किसानों ने आत्महत्या कर ली थी. एक तरफ बड़ी संख्या में किसान आत्महत्या कर रहे थे, दूसरी तरफ तत्कालीन भाजपा सरकार के कुछ नेताओं ने 2013 के अपने चुनावी हलफनामे में खुद को किसान बताया था और किसानी से होने वाली आय को लाखों में बताया था. आत्महत्या करने वाले किसानों की ज़मीन उतनी ही थी जितनी कि लाखों की आय दिखाने वाले नेताओं के पास थी.

ऐसे ही एक मंत्री ने किसानी से होने वाली अपनी सालाना कमाई को 13 लाख बताया था. उस वक्त भोपाल के एक अंग्रेजी अखबार के रिपोर्टर ने जब उस नेता से उनकी आय के बारे में पूछा तो मंत्री ने धमकी भरे स्वर में कहा था, "तू आजा यहां, बैठ के बता दूंगा." पत्रकार को धमकी देने वाले वो नेता नरोत्तम मिश्रा थे.

सियासी हल्को में मिश्रा के बारे में जितने मुंह उतनी बातें सुनने को मिलती हैं. कोई उन्हें अमित शाह का करीबी बताता है, जो शिवराज सिंह चौहान पर अंकुश लगाने के लिए ये सब करते हैं, तो कोई उन्हें मीडिया में लोकप्रियता का भूखा बताता है, किसी के लिए मिश्रा एक भ्रष्ट नेता हैं तो किसी के लिए यारों के यार हैं. एक बात साफ है कि मौजूदा दौर में नरोत्तम मिश्रा मध्य प्रदेश की राजनीति के एक अहम खिलाड़ी हैं. हिंदुत्व और कट्टरपंथ इनका मुख्य हथियार है.

सबसे अलग हैं नरोत्तम

2008 के नवंबर महीने में "तो इसलिए सबसे अलग हैं नरोत्तम" नाम की हेडलाइन से दैनिक भास्कर, नई दुनिया और कुछ स्थानीय अख़बारों में एक ख़बर छपी थी. सभी अखबारों में हेडिंग से लेकर कंटेंट तक हूबहू था. बाद में ये सच्चाई सामने आई कि दरअसल यह पेड न्यूज़ थी जिसे नरोत्तम मिश्रा ने खुद ही भुगतान करके छपवाया था. वह चुनावी साल था. तब मिश्रा की तारीफ वाली एक-दो नहीं बल्कि ऐसी 42 खबरें पेड न्यूज़ की शक्ल में छपवायी गई थीं. यहां तक कि 27 नवम्बर को जिस दिन मतदान हो रहा था, उस दिन भी अख़बारों में मिश्रा की तारीफों के पुल बांधती पेड न्यूज़ छपी थीं.

न्यूज़लॉन्ड्री के पास मौजूद चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक 8 नवम्बर, 2008 से लेकर 27 नवम्बर 2008 तक मिश्रा ने हर रोज़ पैसे देकर अपने हित में खबरें और विज्ञापन छपवाए. यह चुनाव आयोग के नियमों के खिलाफ था.

इन गड़बड़ियों की शिकायत कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र भारती और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अप्रैल 2009 में चुनाव आयोग से की. इलेक्शन कमीशन की राष्ट्रीय पेड न्यूज़ कमेटी ने अपनी जांच में पाया था कि मिश्रा ने ना सिर्फ पैसे देकर खबरें और विज्ञापन छपवाए बल्कि चुनावी खर्चे का ब्यौरा भी गलत दिया था.

जून 2017 में भारतीय चुनाव आयोग ने आदेश जारी करते हुए मिश्रा को तीन साल के लिए चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित कर दिया था. लेकिन मिश्रा ने इस आदेश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया, जहां से उन्हें राहत मिल गयी. इसके बाद चुनाव आयोग ने भी दिल्ली हाईकोर्ट से मिश्रा को मिली राहत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी वो दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर तुरंत रोक लगाए ताकि मिश्रा 2018 का चुनाव न लड़ सकें. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक नहीं लगाई और मिश्रा ने 2018 का चुनाव फिर से लड़ा और जीत गए. यह मामला अभी भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.

मिश्रा का अब तक सफर तमाम घटनाओं और विवादों से भरा हुआ है. उनका नाम रिश्वतखोरी के मामले में भी उभरा था. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की एक गोपनीय रिपोर्ट में इनका नाम आया था. न्यूज़लॉन्ड्री के पास मौजूद उस रिपोर्ट में आरोप है कि मिश्रा ने शहरी विकास मंत्री रहते हुए हैदराबाद की नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड को 267 करोड़ रुपयों के ठेके देने के एवज में करोड़ों रुपए रिश्वत ली थी. मिश्रा इस आरोप के बारे में कहते हैं, "मेरे ऊपर कोई भी इनकम टैक्स से जुड़ा मामला नहीं लगा है और मेरे यहां कोई इनकम टैक्स की रेड भी नहीं हुयी थी."

इनकम टैक्स की गोपनीय रिपोर्ट के मुताबिक़ उन्हें मिश्रा के करीबी मुकेश शर्मा के यहां रेड के दौरान कुछ ऐसे कागज़ात मिले थे जो रिश्वतखोरी की तरफ इशारा कर रहे थे. जब आयकर विभाग के अधिकारियों ने इस मामले की जांच की तो पाया कि हैदराबाद की नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड की तरफ से कुछ कंपनियों को पैसे पहुंचाए गए थे जिसके ज़रिये भोपाल के रतनपुर में ज़मीन खरीदी गयी.

जांच में पता चला कि तिरुपति ट्रेडर्स, आरआर इंटरप्राइसेज़, आरपी ट्रेडर्स, सुमित इंटरप्राइसेज़, ओमसाईं इंटरप्राइसेज़, अशोक एजेंसी, विनीत इंटरप्राइसेज़ नामक कंपनियों को पैसे पहुंचाए गए थे. ये सारी कंपनियां फर्जी पायी गई थीं. सिर्फ पैसा ट्रांसफर करने के लिए उनका इस्तेमाल किया गया था. जैसे ही इन सभी फर्जी कंपनियों के खातों में पैसे पहुंचे उन्हें 14 किसानों और मुकेश शर्मा के खातों में ट्रांसफर कर दिया गया. इस तरह तकरीबन साढ़े नौ करोड़ रूपए ट्रांसफर किए गए थे.

जांच में अधिकारियों ने पाया कि बाद में इसी पैसे से भोपाल के रतनपुर गांव में पांच करोड़ रुपए की ज़मीन खरीदी गयी थी. सभी 14 लोग जिनके खातों में पैसे ट्रांसफर किये गए थे वो डबरा के रहने वाले थे, जहां से उस समय नरोत्तम मिश्रा विधायक थे. सबूतों को और पुख्ता करने के लिए जब आयकर विभाग की टीम ने नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के खातों की जांच की तो पाया कि तकरीबन साढ़े नौ करोड़ रुपए उन्होंने ही ट्रांसफर किये थे.

आयकर विभाग ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि डबरा के रहने वाले जिन 14 लोगों के खातों में पैसे आये थे वह गरीब और मामूली लोग थे और उनकी इतनी आमदनी नहीं थी कि वो पांच करोड़ रुपए की ज़मीन खरीद सकें. जांच अधिकारियों ने रिपोर्ट में लिखा कि यह सब बातें इस ओर इशारा करती हैं कि किसानों के खाते में आये पैसे नागार्जुन कंस्ट्रक्शन्स ने भेजे थे, जो कि मिश्रा के लिए थे. आयकर विभाग की जांच रिपोर्ट में लिखा है कि ये जमीनें किसानों ने नरोत्तम मिश्रा के लिए ही खरीदी थीं.

इसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लगभग डेढ़ करोड़ रुपए उस्मान खान नामक एक व्यक्ति के खाते में आए थे. वो पैसा सिम्पलेक्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने दिया था. जांच अधिकारियों ने पाया कि उस्मान खान बेहद गरीब आदमी है, उसकी आमदनी का कोई ऐसा ज़रिया नहीं था जिससे उसके खाते में डेढ़ करोड़ रुपए जमा हों. बाद में इस पैसे से मिश्रा की सास रति देवी गुरबेले और उस्मान खान के साझा स्वामित्व में अरेरा कॉलोनी में एक घर खरीदा गया. इसका आधा भुगतान मिश्रा की पत्नी गायत्री मिश्रा ने किया था. बाद में खान ने अपना हिस्सा मिश्रा की सास को 20 लाख रुपए में बेच दिया था. गौरतलब है कि मिश्रा ने 2012 में आयकर विभाग की इस रिपोर्ट के खिलाफ आयकर आयुक्त के सामने अपील की थी जिसमें उनको पूरी तरह से राहत मिल गयी थी.

आयकर विभाग का दस्तावेज

2019 में एक बार फिर से मिश्रा का नाम 80 हज़ार करोड़ के ई-टेंडरिंग घोटाले में उछला था जब इकनोमिक ऑफेन्सेस विंग (ईओडब्ल्यू- आर्थिक अपराध शाखा) ने मिश्रा के दो निजी सचिव वीरेंद्र पांडे और निर्मल अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया था. इनके अलावा मिश्रा के पुराने करीबी मुकेश शर्मा को भी ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार कर पूछताछ की थी. लेकिन मिश्रा के खिलाफ इस घोटाले में कोई सबूत नहीं मिले थे.

दतिया के स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का मानना है कि मिश्रा अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए पुलिस के ज़रिये धौंस-डपट करवाते हैं. इसका एक हालिया उदहारण अगस्त के महीने में सामने आया जब दतिया कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों को डकैती की धारा के तहत गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने हिरासत में उन्हें पीटा गया और अर्धनग्नावस्था में उनकी लॉकअप में खींची तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.

इस मामले में पीड़ित दतिया कांग्रेस के महामंत्री नरेंद्र यादव पूरी घटना की जानकारी देते हुए कहते हैं, "हमारे ऊपर जो शिकायत दर्ज करवाई थी वो कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अशोक दांगी ने करवायी थी और उसके बाद जो हमारे साथ व्यवहार हुआ वो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के कहने पर हुआ था. इस मामले की शुरुआत कलेक्ट्रेट के सामने ज्ञापन देते वक्त तब हुयी थी, जब मेरी अपने जिलाध्यक्ष से कहासुनी हो गयी थी. उसके बाद गृहमंत्री मिश्राजी का पुलिस को फ़ोन आ गया था कि हमारी गिरफ्तारी की जाए. असल में दांगी के मंत्रीजी से काफी निकट के सम्बन्ध हैं और इसीलिए हमारे साथ ये बर्ताव हुआ. यह पूरा काम गृहमंत्री की रज़ामंदी से ही हुआ था."

2013 का एक वाकया दिलचस्प है. उस साल भोपाल की एक स्थानीय पत्रिका 'जगत विजन' ने मिश्रा के ऊपर कवर स्टोरी प्रकाशित की थी. इसका शीर्षक था "नरोत्तम या नराधम". कवर स्टोरी में कथित तौर पर आरोप लगाया गया था कि मिश्रा भ्रष्टाचार, उगाही, ज़बरन कब्ज़ा, शोषण, फिरौती-अपहरण, हत्या जैसे मामलों के आरोपी हैं.

इस स्टोरी के बारे में हमने तत्कालीन जगत विजन पत्रिका की संपादक विजया पाठक से बात की. उन्होंने बताया, "मैंने वो स्टोरी सबूतों के आधार पर की थी. काफी विवादित थे नरोत्तम मिश्रा. उनके खिलाफ काफी मामले थे. इसलिए हमने सोचा था कि उनके ऊपर कवर स्टोरी की जाए. हालांकि उनके खिलाफ अधिकांश मामले दबा दिए गए थे. उन्होंने मेरे खिलाफ मानहानि का कोई दावा नहीं किया.”

जगत विजन पत्रिका

2020 में मिश्रा का नाम एक बार फिर विवादों में तब आया था जब व्यापम घोटाले का खुलासा करने वाले डॉ आनंद राय ने मिश्रा का विधायकों की खरीद-फरोख्त वाला एक तथाकथित स्टिंग वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था.

राय उस घटना के बारे में बताते हैं, " 2018 में जब कांग्रेस मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव जीती थी, तब कुछ दिनों बाद ही विधायकों की खरीद फरोख्त की कवायद तेज़ हो गयी थी. ऐसा इसलिए हो रहा था क्योंकि कांग्रेस और भाजपा के विधायकों में सिर्फ 4-5 विधायकों का ही फर्क था. मैं उस वक़्त जयस (जय आदिवासी संघटन) का रणनीतिकार था और राहुल गांधी से चर्चा करने के बाद मेरी पहचान के चार उम्मीदवार कांग्रेस के टिकट से लड़े थे और चारों सीट जीते थे. विधायकों की खरीद फरोख्त की झंडी तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष की तरफ से मिली थी."

राय आगे बताते हैं, "उन्होंने महाराष्ट्र के एक मशहूर बिल्डर के ज़रिये इंदौर में मुझ तक बात पहुंचाई थी. इस बात को लेकर तकरीबन पांच बैठकें इंदौर में हुईं और तय हुआ कि हर विधायक को 25 करोड़ रुपए मिलेंगे. मुझसे बोला गया था कि फाइनल मीटिंग के लिए मुझे अमित शाह से दिल्ली में मिलना होगा. मैं अपने दो विधायकों के साथ जनवरी 2019 में दिल्ली पहुंचा. हम मध्य प्रदेश भवन में रुके थे. लेकिन तब तक मुझे ये मालूम नहीं था कि अमित शाह ने नरोत्तम मिश्रा को भी हमसे मीटिंग करने बुलवाया था. मतलब शाह से मीटिंग के पहले हमें मिश्रा से मीटिंग करनी थी."

राय आगे बताते हैं, "मिश्रा भी वहीं मध्य प्रदेश भवन में रुके थे और मीटिंग शुरू होने के पहले वो मुझसे मिल लिए थे. वो मुझसे कह रहे थे कि तुम समर्थन करते वक़्त यह शर्त रख देना कि समर्थन तभी मिलेगा जब नरोत्तम मिश्रा को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इसके बाद हमारी और मिश्रा की कमरे में बातचीत शुरु हुयी. तब मैंने उनका स्टिंग किया था. उनकी प्लानिंग यह थी कि राज्यपाल के सामने हमारे विधायक इस्तीफ़ा दे देंगे और समर्थन वापस लेकर सरकार गिरवा देंगे. इस पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग मैंने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को भी दी थी लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. तब लगभग एक साल के बाद मैंने खुद उस वीडियो स्टिंग को ट्वीट किया था जिसको लेकर बवाल हो गया था."

मध्य प्रदेश भाजपा ने इस स्टिंग वीडियो को गलत बताया था और कहा था कि इसका उद्देश्य सिर्फ मिश्रा की छवि को खराब करना है. गौरतलब है कि 2020 में आनंद राय ने गलवान झड़प के बारे में ट्वीट करते वक़्त एक गलत तस्वीर लगा दी थी जिसके चलते उनके खिलाफ मुकदमा हो गया था. राय ने अदालत में अपनी याचिका में कहा है कि यह मुकदमा उन पर गृहमंत्री मिश्रा के इशारे पर किया गया है.

शुरुआत से लेकर अभी तक मिश्रा का राजनैतिक करियर विवादित रहा है, इसके बावजूद उनका कद बढ़ता ही गया. 2018 का विधानसभा चुनाव मात्र 2,656 वोट से जीतने के बावजूद मिश्रा को प्रदेश का गृहमंत्री बनाया गया. राजनैतिक हलकों में ऐसा कहा जाता है कि उनके बढ़ते हुए कद के पीछे उनके सिर पर रखा अमित शाह का हाथ है.

अमित शाह के ख़ास

मिश्रा अपने राजनैतिक जीवन के शुरूआती दौर में नगर पालिका के चुंगी के ठेके लिया करते थे. शिवपुरी, गुना, अशोक नगर जैसे जिलों में उन्होंने चुंगी के ठेके चलाये. लेकिन समय गुज़रने के साथ वह आगे बढ़ते गए और मध्य प्रदेश के ताकतवर नेताओं की फेहरिस्त में शामिल हो गए.

भोपाल में पिछले 20 सालों से राजनीति को कवर कर रहे एक वरिष्ठ पत्रकार गोपनीयता की शर्त पर कहते हैं, "नरोत्तम मिश्रा दतिया से चुनाव लड़ते हैं. दतिया में पीताम्बरा शक्ति पीठ है जहां इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी, राजनाथ सिंह, वसुंधरा राजे, अमित शाह और कई कद्दावार नेता तांत्रिक पूजा कराने आते हैं. जब भी भाजपा के बड़े नेता वहां आते थे तो मिश्रा उनकी बहुत आवभगत सबसे आगे रहते थे. 2010 में सोहराबुद्दीन केस में नाम आने के बाद जब अमित शाह के बुरे दिन चल रहे थे तब उन्होंने भी पीताम्बरा पीठ का रुख किया था और तभी से नरोत्तम मिश्रा से उनकी नज़दीकियां बढ़ती चली गयीं. आज की तारीख में अगर मध्य प्रदेश में शाह का कोई सबसे खास है तो वो हैं नरोत्तम मिश्रा."

वह आगे कहते, "इन दोनों की नज़दीकी का एक कारण ये भी है कि दोनों ही शिवराज सिंह चौहान को नापसंद करते हैं. संघ के सरकार्यवाह भैय्या जी जोशी भी शिवराज को बहुत पसंद करते हैं और मोदी ने भी शिवराज को हटाने से मना कर दिया था इसलिए शिवराज को हटा पाने में अमित शाह कामयाब नहीं हुए."

शिवपुरी में रहने वाले स्वतंत्र पत्रकार अजय खेमरिया कहते हैं, "नरोत्तम मिश्रा मौजूदा दौर में मध्य प्रदेश के सबसे सक्रिय राजनेता हैं. वो सार्वजनिक जीवन में इतने सक्रिय हैं कि गांव-गांव की दीवारों पर उनका मोबाइल नंबर लिखा रहता है. वो एक मात्र ऐसे मंत्री है जो खुद अपना फोन उठाकर जवाब देते हैं वरना ज़्यादातर नेताओं और मंत्रियों के फ़ोन पहले उनके सचिव उठाते हैं और मीटिंग आदि के बहाने देने लगते हैं. पिछले 18 सालों से हर शनिवार और रविवार वो अपने विधानसभा क्षेत्र में होते हैं. उनके घर पर लोगों का तांता लगा रहता है और जनता उनके बेडरूम में घुसकर बैठी रहती है. ज़मीनी स्तर पर लोगों से उनका सीधा जुड़ाव है.”

खेमरिया कहते हैं, "लोग उनको यारों का यार कहते हैं. कोई भी उनके पास जाता है तो उनका व्यवहार बहुत दोस्ताना होता है और वो मदद करने की पूरी कोशिश करते हैं. उन्होंने साम, दाम, दंड, भेद की नीति का इस्तेमाल कर कांग्रेस का अपने विधानसभा क्षेत्रों से सफाया कर दिया. चाहे उन पर अमित शाह का हाथ हो, चाहे वो छह बार विधायक रह चुके हों या मीडिया में बयानबाज़ी के चलते छाए हों फिर भी वह मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे क्योंकि वह एक सवर्ण हैं."

मिश्रा पर लगे भ्रष्टाचार के मामलों के बारे में खेमरिया कहते हैं, "उन पर लगे भ्रष्टाचार के मामलों से उनके फैनबेस में कोई कमी नहीं आयी है. क्योंकि भ्रष्टाचार के इन मामलो से सीधे तौर पर उनके समर्थकों का कोई नुकसान नहीं हुआ है. इसके अलावा यह मामले ऐसे भ्रष्टाचार के नहीं थे जिसमें आम आदमी की ज़मीन पर कब्ज़ा हो गया हो या किसी को लूट लिया हो. इसके अलावा उन्होंने अपने रिश्तेदारों का नेटवर्क बना रखा है जिसका इस्तेमाल कर वह अपने मतदाताओं के काम कराते रहते हैं. इसलिए उनके भ्रष्टाचार से उनके समर्थकों में कोई कमी नहीं आयी है.”

न्यूज़लॉन्ड्री ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से उनके बयानों और उन पर लगे भ्रष्टाचार के मामलों के बारे में विस्तार से बात की. वो कहते हैं, "जो बात मुझे सही लगती है मैं वही बोलता हूं. बाकि भ्रष्टाचार के मुझ पर कोई मामले नहीं हैं. पेड न्यूज़ मेरे हिसाब से भ्रष्टाचार का मामला नहीं है और मुझे उसमें सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल चुकी है. रही बात कांग्रेस को लोगों को धमकाने की तो दतिया में कांग्रेस के पदाधिकारियों पर उन्हीं के जिलाध्यक्ष ने केस दाखिल किया था ना कि किसी भाजपा वाले ने.”

"भारतीय लोकतंत्र के विकास में विधायक की भूमिका" कहने तो यह शीर्षक नरोत्तम मिश्रा की पीएचडी का विषय है लेकिन मौजूदा स्थिति में हम कह सकते हैं कि विधायक की भूमिका उनके लिए सिर्फ विवादित बयान देने तक सीमित है. वह हर मुद्दे पर बोलते हैं भले ही वह उनसे जुड़ा हो या ना हो. अटपटे बयानों की एक लंबी होती लिस्ट है जिससे आप समझ पाएंगे की, नरोत्तम मिश्रा हर फटे में अपनी टांग जरूर अड़ाते हैं.

कुछ महीने पहले इंदौर में एक चूड़ी वाले की हिंदू संगठनों ने पिटाई कर दी थी. गृहमंत्री ने कहा पीड़ित का साथ देने वालों में पीएफआई के लोग भी शामिल हैं. हांलाकि बाद में प्रदेश के डीजीपी ने उनके इस बयान को खारिज कर दिया.

इसी तरह फैशन डिजाइनर सब्यसाची के मंगलसूत्र के विज्ञापन पर विवाद खड़ा हो गया. देश भर में लोगों ने इसका विरोध किया लेकिन नरोत्तम मिश्रा ने एक कदम आगे बढ़ते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विज्ञापन वापस नहीं हुए तो हम पुलिस भेजेंगे. इसके बाद डिजाइनर ने माफी मांग ली और अपना विज्ञापन वापस ले लिया.

• मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वेब सीरीज आश्रम 3 की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के सेट पर मारपीट की और प्रकाश झा पर स्याही फेंकी. इस घटना के बाद नरोत्तम मिश्रा ने बजरंग दल के लोगों को देशभक्त कहा. साथ ही उन्होंने सवाल किया की, फ़िल्म का नाम आश्रम ही क्यों रखा गया. उन्होंने कहा जिन्होंने कल प्रकाश झा और उनकी टीम के साथ मारपीट की उन पर कार्रवाई हो रही है, लेकिन प्रकाश झा आप पर क्या कार्रवाई की जाए.

• डाबर ने दो युवतियों द्वारा आपस में करवा चौथ का व्रत खोलने का विज्ञापन आने के बाद नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया की विज्ञापन को तुरंत हटाए. इसके बाद डाबर ने माफी मांगी और अपना ऐड वापस ले लिया.

हार्डकोर हिंदुत्व के रास्ते पर चल रहे नरोत्तम मिश्रा ने हाल ही में एक बड़ा बयान पुलिस करवाई में इस्तेमाल होने वाले उर्दू शब्दों को लेकर दिया. उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश की तर्ज पर एमपी में भी पुलिस विभाग की कार्रवाई में इस्तेमाल होने वाले उर्दू फारसी के शब्द बदले जाएंगे. गृहमंत्री ने कहा कि जो शब्द प्रचलन में नहीं हैं या जिन की उपयोगिता नहीं है उन शब्दों को बदला जाएगा."

कुछ समय पहले अयोध्या में राममंदिर के लिए धनसंग्रह के लिए हिंदूवादी संगठनों ने अलग अलग जिलों में रैलियां निकली. इस दौरान उज्जैन में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं पर पथराव के बाद आरोपियों के घरों को जमींदोज कर दिया गया. अपनी करवाई को सही ठहराते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साफ कहा कि जिस घर से पत्थर आएंगे, वहीं से पत्थर निकाले जाएंगे. और वहीं से पत्थर निकाले भी गए हैं.

राजनीति की शुरुआत

1960 में ग्वालियर में जन्मे मिश्रा के पिता शिवदत्त शर्मा पेशे से डॉक्टर थे. डबरा के संत कंवर राम विद्यालय से बारहवीं पास करने के बाद मिश्रा ने बीकॉम करने के लिए ग्वालियर के कॉलेज में दाखिला लिया था.

उनके बड़े भाई और जीवाजी यूनिवर्सिटी के पूर्व रजिस्ट्रार आनंद मिश्र कहते हैं, "हमारे पिताजी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विस्तारक रह चुके थे. हमारे ताऊजी महेश दत्त मिश्रा कांग्रेस के विधायक और मंत्री थे. उनके राजनीति में प्रवेश का किस्सा भी ऐतिहासिक है. साल 1977 की बात है. मैंने उस साल वृंदा सहाय कॉलेज से छात्रसंघ के अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था लेकिन एक वोट से मैं हार गया था. उस वक़्त नरोत्तम ग्वालियर में बी.कॉम कर रहा था. जब मैं चुनाव हारा था तो वो ग्वालियर से डबरा लौट कर आया और मुझसे कहा कि मैं आपको छात्रसंघ का चुनाव जीत कर दिखाऊंगा. वो सबसे ज़्यादा वोट से जीतने वाला सबसे छोटी उम्र का छात्रसंघ अध्यक्ष बना. वह उसके राजनैतिक जीवन की शुरुआत थी उसके बाद उसने दोबारा मुड़ कर कभी पीछे नहीं देखा.”

Also Read: नफरत का कारखाना: कपिल मिश्रा का 'हिंदू इकोसिस्टम'

Also Read: डिस्मैंटलिंग ग्लोबल हिंदुत्व कांन्फ्रेंस का हिंदू संगठनों ने क्यों किया विरोध?